डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुकेत व्यापार मंडल ने विद्युत विभाग से भोजपुर बाजार में एचटी लाइन की चपेट में आने से घायल महिला को आर्थिक सहायता प्रदान की मांग की है। मंडल ने प्रधान सुरेश कौशल उर्फ़ बब्बू पंसारी की अगुवाई में विभाग के अधिशाषी अभियंता को इस बाबत ज्ञापन भी सौंपा। बब्बू पंसारी ने बताया कि सीमा अग्रवाल भोजपुर बाजार में पार्लर का काम करती है। 21 मई की शाम वह एचटी लाइन की चपेट में आने से घायल हो गई। लंबा समय बीत जाने के बावजूद विभाग की ओर से पीडि़त महिला को किसी प्रकार की आर्थिक सहायता प्रदान नहीं गई है। घायल अवस्था में वह पार्लर नहीं चला पा रही है। ऐसे में वह बिजली का बिल देने में भी असमर्थ है। वहीं उन्होंने विभाग से भोजपुर बाजार में कई स्थानों पर खंबों से सटे बिजली की तारों के जाल को हटाने की मांग भी की है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों खंबे से लिपटी बिजली की तारों में आग लग गई थी। गनीमत रही कि उस दौरान कोई इसकी चपेट में नहीं आया नहीं तो हादसा बड़ा हो सकता था। इस घटना से स्कूल के सामने के व्यापारी को नुकसान भी हुआ था।