डेली हिमाचल न्यूज़ : पंडोह : विशाल वर्मा
मंडी जिला के पंडोह क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत धार के कोट गांव में दो भाईयों का दो मंजिला पुराना स्लेटनुमा मकान भारी बारिश के कारण धराशाही हो गया। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को धार पंचायत में काफी ज्यादा बारिश हुई। इस बारिश के कारण धर्मेंद्र कुमार और देश राज पुत्र तेज सिंह निवासी कोट का पुराना दो मंजिला मकान गिर गया। इस पुराने मकान में दोनों भाईयों ने अपने पशु बांधे होते थे और उपरी मंजिल पर अपना सामान रखा हुआ था। पशुओं को पहले ही निकाल लिया गया था, लेकिन सामान घर के अंदर ही था। मकान गिरने से दोनों भाईयों का करीब पांच लाख का नुकसान हो गया है। प्रभावित धर्मेंद्र और देशराज ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना पटवारी और पंचायत को दे दी है जिन्होंने सोमवार को मौके पर आने की बात कही है। इन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजा अदा करने की गुहार लगाई है।