डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर यहां जड़ोल क्षेत्र में फोरलेन पर हादसों का दौर लगातार जारी है। ताजा घटनाक्रम में बुधवार दोपहर सड़क पर एक बैल को बचाते हुए तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई। इस हादसे में कार सवार दो युवक घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए यहां के नागरिक अस्पताल में लाया गया है। सुंदरनगर थाना पुलिस से मौका पर पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर से डैहर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार बुधवार दोपहर जड़ोल के निकट पहुंची तो सड़क पर एक बैल को बचाते हुए मोड को काटते हुए अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई। हादसे का पता चलते ही साथ ही स्थित एक होटल के स्टॉफ ने मौका पर पहुंच कर दोनों घायलों को उपचार के लिए यहां के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां से एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। घायलों की शिनाख्त अजय कुमार पुत्र जगदीश चंद्र और अक्षय कुमार पुत्र दौलत राम निवासी गांव गडिय़ार डाकघर गोली तहसील डलहौजी के रुप में हुई है। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने मौका पर पहुंच कर हादसे को लेकर जांच आरंभ कर दी है। उन्होंने बताया कार सवार युवकों ने हादसे को लेकर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है।