डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
ब्यास सदन के राहत शिविर में रह रहे बाढ़ प्रभावित शराब पीकर हुडदंग मचाकर उन्हें दी जा रही मदद का गलत फायदा उठा रहे हैं। इन हुडदंगियों के कारण अब शिविर में रहने वाले दूसरे लोगों के लिए भी परेशानी पैदा हो गई है। डीसी मंडी ने हुडदंगियों को शिविर खाली करने को कह दिया है। बता दें कि बीती 9 और 10 जुलाई को आई बाढ़ के कारण भ्यूली कॉलोनी के 58 घर इससे प्रभावित हुए थे। यहां के करीब 250 प्रभावितों को जिला प्रशासन ने बीते एक महीने से ब्यास सदन में राहत शिविर लगाकर शरण दे रखी है। इस राहत शिविर में इन सभी के रहने और खाने की सारी व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की गई है। लेकिन कुछ लोग यहां पर रोजाना शराब पीकर हुडदंग मचा रहे हैं। इसकी शिकायत डीसी मंडी के पास पहुंची। आज यह सभी प्रभावित डीसी मंडी के पास फरियाद लेकर पहुंचे थे कि इन्हें वहां से न निकाला जाए। इनका कहना है कि अगर इन्हें निकाला जा रहा है तो फिर प्रशासन बताए कि इनके लिए कौन सा दूसरा स्थान चिन्हित किया गया है। क्योंकि जहां पर ये लोग रह रहे थे वो स्थान अब रहने लायक नहीं बचा है। इनका कहना है कि कुछ लोगों की गलती की सजा सभी को न दी जाए और प्रशासन किसी दूसरे स्थान पर रहने की व्यवस्था करे। इन्होंने अब तक प्रशासन की तरफ से मिली मदद के लिए आभार भी जताया है।
वहीं, जब डीसी मंडी अरिंदम चौधरी से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि जो लोग शराब पीकर हुडदंग मचा रहे हैं उन्हें यहां से जाने के लिए कहा गया है। यदि इन लोगों के पास शराब पीने के लिए पैसे हैं तो फिर रहने-खाने का इंतजाम भी खुद करें। राहत शिविर में इस तरह की हरकत बर्दाशत नहीं की जाएगी। भ्यूली में जहां पर ये लोग रह रहे थे वहां 90 प्रतिशत मकान पूरी तरह से सुरक्षित हैं और वहां पर कोई खतरा नहीं है।