
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदरनगर के विद्यार्थियों ने इस वर्ष आयोजित की गई क्लैट (कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट) में डीएवी सुंदरनगर के विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। हीरल शर्मा, अनंतिका गुलरिया और वेदांश मल्होत्रा ने इस परीक्षा में सफल होकर विद्यालय का नाम रोशन किया। यह परीक्षा हर वर्ष कानून की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। इसी के साथ वाणिज्य संकाय की छात्रा अक्षिता ठाकुर ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाउंडेशन परीक्षा उत्तीर्ण की।

स्कूल की प्रधानाचार्या दीपिका शर्मा ने बताया कि यह परिणाम बच्चों की लगन, उनके माता-पिता के सहयोग एवं अध्यापकों की मेहनत का फल है। उन्होंने बच्चों को उनके अभिभावकों को व अध्यापकों को इस सफलता पर बधाई दी। उन्होंने इन विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है।

Author: Daily Himachal News
