
डेली हिमाचल न्यूज़ : सोलन
हिमाचल प्रदेश में बारिश का तांडव देखने को मिल रहा है हर और जन्म जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. वहीं सोलन जिला में बीते दिन से हो रही भारी बारिश के कारण कंडाघाट उपमंडल की ममलीग उप-तहसील की पंचायत सायरी के ज़डौण गांव में रति राम व इसके बेटे हरनाम के दो मकान भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गए. जिसमे हरनाम का मकान पुरी तरह से नष्ट हो गया है जिसमें 4 व्यक्ति थे तथा रति राम के मकान में 9 व्यक्ति थे जिसमे से 5 व्यक्तियो को जिन्दा व पांच व्यक्तियों के शव गांव वाले व पुलिस की मदद से निकाले जा चुके है अन्य लोगो की तलाश जारी है. मौका तक पहुँचने के लिए चारों तरफ से रोड़ बंद है और लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क मार्ग खोलने व स्थानीय ग्राम पंचायत उप-प्रधान द्वारा अपनी जेसीबी लगाकर रोड खोलने का कार्य शुरु कर दिया है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 545
