डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
मंडी जिला में बीती रात से हो रही लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है बारिश के कारण सुंदरनगर उपमंडल में रात भर से करोड़ों रुपए के नुकसान हो गया है. कई जगह नदी नाले तूफान पर है तो कई जगह लोगों की जमीने पानी के तेज बहाव में बह गईं है। इसके साथ चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर जड़ोल और भवाणा में पहाड़ियों से भारी मात्रा में मलबा मार्ग पर पहुंच गया है जिस कारण आवाजाही पूरी तरह से ठप हो चुकी है। और कई जगह बारिश के कारण लोगों के मकान गिरने की कगार पर हैं। आशंका है कि मालबा क्षेत्र में बादल फटने के कारण हाइवे पर पहुंचा है।
उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर अमर नेगी ने बताया कि सुंदरनगर उपमंडल में बारिश के कारण बादल फटने से नुकसान की खबरें प्राप्त हो रही हैं. बीती रात से लगातार हो रही बारिश के कारण उपमंडल में करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है। उन्होंने बताया कि प्रशासन मौके पर जुटा है और लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग बेवजह पहाड़ी क्षेत्रों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में सफर न करें और नदी नालों से दूर रहें. आपातकालीन स्थिति में प्रशासन के दिए गए नंबरों 01907-66001 व टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क करे।