डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी-धर्मपुर
मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर में सोमवार को एक दुखद हादसा सामने आया है। क्षेत्र की टिहरा उप तहसील के गांव नलयाणा में मलबे की चपेट में आए परिवार को रेस्क्यू करते हुए पूर्व प्रधान प्रभास राणा की मृत्यु हो गई है। मामले में गांव के एक मकान पर मलबा गिरने पर परिवार के सदस्यों को बाहर निकालते समय पूर्व प्रधान प्रभास राणा के ऊपर दीवार गिरने से मृत्यु हो गई।
जानकारी देते हुए पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य भपेंद्र सिंह ने कहा कि सोमवार सुबह नलयाणा गांव में पूर्व प्रधान पड़ोसी के घर पर भारी बारिश के कारण मलवा आने पर राहत कार्यों के लिए गए थे। इसी दौरान जब उन्होंने परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल दिया,लेकिन इसी दौरान और मलबा आने से दीवार गिर गई और प्रभास राणा उसके नीचे दब गए। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद क्षेत्र में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण टिहरा अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका और रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
मृतक पूर्व प्रधान प्रभास राणा कॉलेज समय से ही सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते थे और छात्र संगठन एसएफआई के राज्य अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने भारत की नौजवान सभा और मज़दूर संगठन सीटू के जिलाध्यक्ष पद पर अपनी सेवाएं प्रदान करने के बाद पंचायत प्रधान और दो बार बीडीसी सदस्य भी रह चुके हैं। मृतक वर्तमान में धर्मपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के सचिव थे। प्रभास राणा अपने पीछे पत्नी, एक बेटी और बेटा छोड़ गए हैं।
प्रभास राणा की मृत्यु पर स्थानीय विधायक चंद्रशेखर, ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश चंद बब्बी, पूर्व जिला पार्षद भूपेंद्र सिंह के अलावा डॉ. पन्ना लाल, अरुण अत्री,लुद्दर सिंह, प्रकाश सकलानी, रमेल सिंह, अशवनी कुमार,पवन कुमार, रूपलाल, हरजीत सिंह, प्रवीण कुमार, सतपाल सिंह,रूपचंद, मेहर सिंह, रणताज राणा,मिलाप चंदेल, सुरेश शर्मा, सुरेश शननी, दिनेश काकू ने शोक व्यक्त किया है।