
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
मंडी जिला की कटौला तहसील में सोमवार सुबह बारिश के कहर ने 7 लोगों की जान ले ली है। हादसे में क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेगली के खाशधार में एक मकान पर भारी मात्रा में मलबा आने के कारण अभी तक 7 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। हादसे में 3 घायलों को भी रेस्क्यू किया गया है। मौके पर अभी तलाशी अभियान जारी है। जानकारी के अनुसार बीती रात घर ढहने से यह हादसा पेश आया है। घायलों को उपचार देने के लिए डॉक्टरों की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गईं हैं। एडीएम मंडी डॉ. मदन कुमार भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। मौके पर हालात खराब होने के कारण चारों ओर से रास्ता बंद होने से प्रशासन की टीम पैदल घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 1,074
