मंडी, 06 अगस्त : शनिवार को सरदार पटेल विश्वविद्यालय की ओर से प्रदेश के पांच जिलों के संबंधित संस्थानों व कॉलेजों के प्रिंसिपलों के साथ बैठक का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न संस्थानों को दाखिला, पंजीकरण तथा परीक्षाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। वहीं विभिन्न पहलुओं पर संस्थानों के प्रतिनिधियों की शंकाओं का समाधान भी सरल तरीके से जानकारी मुहैया करवा कर किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वीसी डॉ देवदत्त शर्मा ने बताया कि वर्तमान सत्र से प्रदेश के पांच जिलों मंडी, कांगड़ा, चंबा, लाहौल स्पीति व कुल्लू के विभिन्न संस्थानों में दाखिल होने वाले बच्चों का पंजीकरण सरदार पटेल विश्वविद्यालय से होगा। उनकी परीक्षाओ सहित अन्य सभी प्रक्रियाएं इसी विश्वविद्यालय से होगी तथा जो छात्र पहले से हिमाचल प्रदेश विवि से कोर्स कर रहे हैं उनका कोर्स वहीं से जारी रहेगा। केवल नए दाखिल होने वाले छात्र व छात्राएं ही सरदार पटेल विवि के अंतर्गत आयेंगे। उन्होने कहा कि फिलहाल एक संस्थान में दोनों विवि के अंतर्गत छात्र छात्राएं आएंगे परंतु एक दो वर्ष बाद यह समस्या नहीं रहेगी। इस दौरान विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि परीक्षाओं के आवेदन के लिए विवि शीघ्र ही ऑनलाइन पोर्टल चलाएगा तथा जहां इंटरनेट सुविधा नहीं होगी वाहन्य राहत देने की कोशिश की जायेगी। डीन सीडीसी डॉ राजेश ने बताया कि किसी भी नए कोर्स के लिए प्रदेश सरकार से एनओसी के उपरांत निर्धारित फीस विवि में जमा करवाने के उपरांत अगली प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न संस्थानों को भी अपने संबंधित दस्तावेज जमा करवाने होंगे। इस अवसर पर विवि के समस्त अधिकारी मौजूद रहे।