डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान सबसे ज्यादा प्रलयकारी 14 अगस्त का दिन रहा। जिला आपदा प्रबंधन व मंडी पुलिस के अनुसार अकेले मंडी जिला से 19 लोग मौत का ग्रास बने वहीं 8 अभी भी लापता है। सरकाघाट उपमंडल के मसेरन में मलबे की चपेट में आने से एक महिला की मौत हुई है। धर्मपुर उपमंडल में लैंडस्लाईड आने से एक 50 वर्षीय पुरुष व 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हुई है। पधर उपमंडल के सेगली पंचायत में एक मकान जमींदोज होने से सात लोग की मौत हो गई है। जबकि छह लोगों को एनडीआएफ की टीम द्वारा रैस्क्यू किया गया है। मौसम खराब होने के चलते एनडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंचने के लिए कई घंटों तक समय लगा। वहीं मौके पर मेडिकल टीम भी पहुंच गई है। सभी शवों को पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा। बताया जा रहा है कि गत दिन इस घर में कोई कार्यक्रम का आयोजन था। हादसे के वक्त परिवार सहित 18 लोग उसी घर में सोए हुए थे। रविवार देर रात भारी बारिश के कारण घर मलबे के चपेट में आ गया। जिसमें से सात लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 6 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। वहीं बल्ह उपमंडल में फ़्लैश फल्ड की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई है।
मंडी सदर के स्कोर में लैंड स्लाईड की चपेट में आने से 59 वर्षीय एक महिला व 59 वर्षीय एक पुरुष की मौत हो गई है। वहीं दो बच्चे घायल हो गए है। पंडोह क्षेत्र के सांबल में बाढ़ के कारण 6 लोगों की मौत और 6 अभी भी लापता है। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग यहां किरतपुर मनाली निर्माणाधीन फोरलेन में ठेकेदार के अंतर्गत पर मजदूरी करते थे।उधर मझवाड़ में एक मकान फ्लैशफल्ड की चपेट में आने से पूरा मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गया है। इस फ्लैशलाइट की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला व युवती अभी भी लापता है। दिन भर यहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा लेकिन बुजुर्ग महिला व युक्ति का कोई सुराग नहीं मिला है।