डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
नगर परिषद सुंदरनगर के विभिन्न वार्डों में मूसलाधार वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए सोमवार को पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने मौका करते हुए प्रभावितों से बातचीत की और इन्हें कैसे राहत प्रदान की जाए इसका जायजा लिया गया। नगर परिषद सुंदरनगर के अंबेडकर नगर, सलाह, भोजपुर और अन्य वार्डो में वर्षा से हुई भारी क्षति से जनजीवन अस्त व्यस्त है। सोहन लाल ठाकुर ने अधिकारियों को जल्द से जल्द लोगों के हुए नुकसान का आंकलन कर उसकी भरपाई और फौरी तौर पर राहत कार्यो में तेजी लाते हुए लोगों की समस्याओं का हल करने के आदेश दिए गए। इसके साथ ही सोहन लाल ठाकुर ने उपमंडल के अन्य क्षेत्रों का भी दौरा किया और यहां पर हुए नुकसान की स्थिति का जायजा लिया।
इस अवसर सोहन लाल ठाकुर के साथ एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी, तहसीलदार वेद प्रकाश और नगर परिषद सुंदरनगर के कार्यकारी अधिकारी हितेश शर्मा भी मौजूद रहे।