डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
मंडी जिला मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में एक बार फिर भाजपा विधायक अनिल शर्मा और पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर के बीच राजनीतिक बवाल मच गया है। स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री अनिल शर्मा ने कौल सिंह ठाकुर पर प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप लगाए हैं। ताजा घटनाक्रम में मंडी शहर के संकन गार्डन स्थित शहीद स्मारक पर एक बार फिर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर द्वारा प्रोटोकॉल तोड़ने पर सदर विधायक ने विरोध किया और जिला प्रशासन को मौके पर ही जमकर लताड़ लगा दी। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी को लताड़ लगाते हुए विधायक अनिल शर्मा ने हारे और नकारे हुए नेताओं को कार्यक्रमों तथा बैठकों में बुलाने पर मौके से जाने तक की बात तक कह डाली।
बता दें कि मंडी जिला में स्वतंत्रता दिवस को लेकर राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। लेकिन इस दौरान शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि देने को लेकर स्थानीय विधायक अनिल शर्मा ने एक बार फिर प्रोटोकॉल तोड़ने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर पर आरोप लगाए हैं। मामले में इस दौरान मंडी शहर स्थित शहीद स्मारक पर कौल सिंह ठाकुर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया के साथ प्रोटोकॉल तोड़कर चले गए। इसके उपरांत विधायक अनिल शर्मा द्वारा डीसी मंडी अरिंदम चौधरी सहित जिला प्रशासन को मौके पर ही जमकर लताड़ लगाई गई। वहीं इस दौरान एडीसी निवेदिता नेगी, एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन एवं एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर भी साथ खड़े हुए थे। इस दौरान विधायक अनिल काफि गुस्से में दिखे और कार्यक्रमों तथा बैठकों में हारे हुए नेताओं को बुलाने पर प्रशासन की जबरदस्त क्लास लेते हुए नजर आए।