सुंदरनगर : आपदा की घड़ी में घटिया बयानबाजी ना करें भाजपा नेता : सोहन लाल ठाकुर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर

सुंदरनगर उपमंड़ल में जल प्रलय से हुए भीषण नुकसान को लेकर सुंदरनगर के पूर्व विधयाक एवं प्रदेश कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र के सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौका करते हुए हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। सोहन लाल ठाकुर ने ग्राम पंचायत बायला के सिहली गांव जहां 9 परिवारों के मकान भूस्खलन की चपेट में आने के बाद बेघर हो गए थे। उन्हें एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी की मजूदगी में कुल 75 हज़ार राहत और तिरपाल देते हुए सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. इसके साथ ही सोहन लाल ठाकुर ने ग्राम पंचायत बोबर के विभिन्न वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया गया और लोगों का दुख-दर्द बांट उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिया। सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि कुल्लू-मनाली, कांगड़ा और शिमला के बाद यदि सबसे ज्यादा नुकसान सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में अगस्त महीनें में हुआ है। लोगों के खेत- खलियानों, रास्तों, सड़कों और मकानों को इस बेहरहम बरसात ने जमींदोज कर बर्बाद कर दिया है। सैंकडों लोग बेघर हो गए है, एक जनसेवक के रूप में पिछले 30 सालों से सेवा में समर्पित था, हूँ और रहूंगा। इस संकट की घड़ी में वे सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के हर एक प्रभावित परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर समय खड़े हुए है। वे रोजाना सुबह से शाम तक प्रभावितों तक प्रशासन की मदद पहुंचाने व स्वयं मौके पर पहुंचकर लोगों के हुए नुकसान को जानते हुए लोगों का दर्द बांट रहे है।

आपदा की घड़ी में घटिया बयानबाजी ना करें भाजपा नेता : सोहन लाल

सोहन लाल ठाकुर ने सुंदरनगर के भाजपा नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह आपदा की घड़ी है और आपदा से बड़ा कोई संकट कोई नहीं है इसलिए इस प्रकार की घटिया बयानबाजी करते हुए वे मानवता व अपने धर्म को भुलाते हुए राजनीति को चमकाने में लगे हुए है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर वे चुनाव हार गए है तो क्या वे लोगों की सेवा छोड़ घर पर आराम करें, उन्हें क्या करना है और क्या नहीं ये वो खुद तय करेंगे। उन्हें किसी की राय व आदेश की जरूरत नहीं है। वे जनसेवक है और जनता के सुख-दुख में शामिल होना. उसे जानना उनका परम धर्म है इसलिए नेता बयानबाजी छोड़ अपने लोगों की सेवा में समर्पित हो। पीड़ित व प्रभावित आपकी मदद व आपके साथ की उम्मीद में बैठे है। आपदा के इस काल मे सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में अबतक 3 लाख रुपये राहत राशि और 250 तिरपाल के रूप में प्रभावितों में बांटी गई है और आगे भी बांटी जाएगी।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!