विधायक राकेश जंवाल ने किया रैला गांव का दौरा, कहा – 14 परिवारों को सता रहा भूस्खलन का खतरा…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर

मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल ने गुरूवार को दुर्गम क्षेत्र चरखड़ी का दौरा किया। इस दौरान राकेश जंवाल ने क्षेत्र की कांड़ी-बाड़ी पंचायत के रैला गांव को बीते दिनों हुई भारी बारिश से भूस्खलन का खतरा पैदा होने पर हालात का जायजा लिया। भूस्खलन के खतरे को देखते हुए विधायक राकेश जंवाल ने प्रशासन से प्रभावितों को अतिशीघ्र सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि बीते दिनों भारी बारिश से पूरे प्रदेश समेत उनके विधानसभा क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र में जगह-जगह बादल फटने व भूस्खलन जैसी घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा से किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन लोगों के मेहनत मजदूरी से बनाए हुए घर जरूर भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावितों की सहायता के लिए सरकार से भी राहत पहुंचाई जाएगी। इसके अलावा वे खुद और अन्य स्थानीय प्रतिनिधि के सहयोग से सहायता प्रदान करेंगे। राकेश जंवाल ने गांव वालों को आश्वस्त करते हुए कहा कि रैला गांव के 14 परिवारों को अभी सुरक्षित जगह पर ठहराया गया है। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर से चरखडी ग्राम पंचायत और कांड़ीबाड़ी पंचायत के रैला तक पहुंचने के लिए सड़क भी बंद थी। लेकिन जैसे कैसे वे यहां पहुंचे हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि किसी तरह की कोई जान माल का नुकसान न हो। इस मौके पर विधायक राकेश जंवाल ने मांहूनाग मंदिर चरखडी में प्रदेश व क्षेत्र की जनता के लिए सुखशांति की प्रार्थना भी की।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!