Search
Close this search box.

प्रभावितों को घर बदले घर और जमीन के बदले जमीन दे सरकार, पन्नालाल रक्षा मेमोरियर ट्रस्ट ने सरकार से उठाई मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

प्रदेश सरकार बाढ़ और बारिश से प्रभावितों को घर के बदले घर और जमीन के बदले जमीन उपलब्ध करवाए। यह मांग उठाई है पन्नालाल रक्षा मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक राजेश कपूर ने। आज मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राजेश कपूर ने कहा कि इस आपदाकाल में जिन लोगों के घर भूस्खलन व बाढ़ में बह गए हैं उन्हें सरकार मकान के बदले मकान, जमीन के बदले जमीन उपलब्ध करवाऐ। कुछ लोग तो ऐसे हैं जिनके पास ना घर बचा और न ही घर बनाने के लिए जमीन, खेत खलियान भी भूस्खलन की भेंट चढ़ गए और अब इन लोगों को अपने परिवार का पोषण करने की चिंता सता रही है। पन्नालाल रक्षा मेमोरियल ट्रस्ट मंडी ने अपनी टीम के साथ सभी क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों की जिस प्रकार भी मदद हो सकती थी वो करने का प्रयास किया। जिन लोगों के घर की छत नहीं थी उन्हें छत प्रदान की गई, जिनके पास भोजन नहीं था उन्हें भोजन उपलब्ध करवाया, जिनके पास राशन नहीं था उन्हें राशन पहुंचाया गया। यही नहीं गरीब और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए भी धन खर्च किया।

राजेश कपूर ने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य है कि वह आम गरीब लोगों की मदद करें जिनकी पहुंच सरकार तक नहीं है। ट्रस्ट के लोग ऐसे गरीब और असहाय लोगों के पास पहुंचते हैं और उनकी पूरी वस्तु स्थिति का आकलन कर उन्हें ट्रस्ट की ओर से जहां मदद दिलाई जाती है, तो वही सरकार तक उनकी फरियाद को पंहुचने का काम भी किया। सदर क्षेत्र की पंचायत प्रतिनिधियों से उन्होंने संपर्क करके उन लोगों की सूची तैयार की है जिन्हें मदद की दरकार है। गरीब की सेवा करना ही भगवान की असली सेवा है तथा जो उस गरीबों के मुख से दुआएं निकलती है वह दवा का काम करती है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह जिन लोगों के आशियाने उजड़ गए हैं उन्हें आशियाना बनाने के लिए धन के साथ-साथ उपयोगी जमीन भी उपलब्ध करवाए। इस अवसर पर उनके साथ सदर विधानसभा क्षेत्र के करीब 35 पंचायत प्रतिनिधि भी साथ थे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!