मंडी/बल्ह, 07 अगस्त : जिला मंडी के पुलिस थाना बल्ह में लेदा के पास रविवार को एक निजी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कार नंबर एचपी- 31- 4645 गुरुकोठा से लेदा की तरफ आ रही थी। तभी अचानक कार अनियंत्रित हो कर सड़क से नीचे लुढ़क गई। गनीमत ये रही कि कार सड़क से लगभग 50 फीट नीचे लुढ़कने के बाद बिजली के ट्रांसफर के दो खम्बों में फंस कर रुक गयी। बिजली के ट्रांसफर में जहां पर कार टकराई वहां लोहे का बॉक्स होने के कारण बिजली का करंट कार तक नहीं पहुंचा। नहीं तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी। दुर्घटना के बाद कार से घायलों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया है। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। गाड़ी में तरुण कुमार(20) पुत्र चमन लाल, पवना कुमारी (22) पत्नी लक्की और मंजू(22) पुत्री विद्यासागर निवासी ग्राम पंचायत लुहाखर बैठे हुए थे। स्थानीय पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस थाना बल्ह क्षेत्र के तहत एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है।