
सुंदरनगर : हिमाचल पेंशनर्ज समाज के प्रदेश अध्यक्ष एजी शेख और महासचिव डीआर परोवालिया ने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नए वेतनमान लागू करने के फैसले को सराहा है। लेकिन परिषद प्रबंधन व सरकार ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि पेंशनरों का बकाया एरियर का भुगतान कब होगा। उन्होंने कहा कि विद्युत परिषद के अधिकतर सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में है। ऐसे में उनके एरियर को लटकाना तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने मांग की है कि परिषद प्रबंधन और सरकार जल्द से जल्द पेंशनर्ज के 2016 से देय एरियर का एकमुश्त भुगतान कर इन्हें राहत प्रदान करें। कहा कि प्रदेश सरकार ने हमेशा ही सेवारत कर्मचारियों व सेवानिवृत कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखा है। जिसके कारण पेंशनर्स का सरकार से आग्रह है कि वह एरियर जारी करने को लेकर शीघ्र ही निर्णय लेकर उसे लागू करें।

Author: Daily Himachal News
