
……
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
…..

दो युवक बाइक पर सवार होकर 972 ग्राम चरस की खेप लेकर जा रहे थे। इतने में इसकी सूचना विजिलेंस को मिल गई और विजिलेंस ने बाइक का पीछा करते हुए इन्हें मंडी शहर के बाईपास के पास धर दबोचा। विजिलेंस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा युवक मौके से पहले ही फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को इंस्पेक्टर सुनील सरोहा स्टाफ के साथ द्रंग, पधर, जोगिंदरनगर आदि की ओर शिकायत की जांच के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि दो युवक तस्करी का सामान लेकर नेरचौक की ओर जा रहे हैं। इस पर एक टीम बनाई गई और नाकाबंदी करते हुए एक बाइक का पीछा किया गया। टीम ने बाइक को रोकने की कोशिश की। बाइक चला रहा युवक मौके से फरार हो गया जबकि दूसरे युवक की तलाशी लेने पर उससे 972 ग्राम चरस बरामद हुई। इस मामले पर विजिलेंस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है। एएसपी मंडी कुलभूषण वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नियमों के तहत कार्रवाई अम्ल में लाई जा रही है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
