….
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
….
प्रदेश भाजपा सचिव एवं नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार ने बुधवार को नाचन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत फंगवास व डोलधार का दौरा किया और यहां पर लोगों की समस्याओं को जाना। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान हिमाचल सरकार ने लोगों को झूठी गारंटियां दे कर सरकार तो बना ली है परंतु अब उनसे प्रदेश की बागडोर संभल नहीं रही है। मुख्यमंत्री सहित उनके मंत्री व विधायक लोगों को झूठे आंकड़े दिखा कर ठगने का प्रयास कर रहे है। जिससे लोगों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने प्रदेश की झूठी सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। और प्रदेश हित में यह सरकार एक जनविरोधी सरकार साबित हो रही है। विनोद कुमार ने कहा कि जो संस्थान भाजपा सरकार ने जनता के हित के लिए खोले थे उन्हें आज कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया है सरकार ने संस्थानो को बंद कर जनता की भावना के साथ खिलवाड़ किया है इसका जवाब जनता आगामी लोकसभा चुनावों में जरूर देगी।