
….
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर

….
सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत कांगू में एक 68 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की पावर टिलर की चपेट में आने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के अनुसार मृतक हरि सिंह उम्र 68 वर्ष पुत्र पुन्नू राम गांव डाकघर कांगू शनिवार शाम के समय अपने खेतों में पावर टिल्लर चलाते हुए कार्य कर रहा था, कि इसकी चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजनों द्वारा उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

Author: Daily Himachal News
