डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
रविवार को सुंदरनगर के किंडर गार्डन प्ले वे स्कूल व ओम विद्या विताना द्वारा वार्षिक महोत्सव पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की और विद्यार्थियों को अपना शुभ संदेश दिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कराटे, डांस, स्किट, भांगड़ा, झांसी की रानी पर आधारित नाटक, गरबा नृत्य, योगा, फन्नी डांस, क्वाली आदि आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम विधायक और अभिभावकों द्वारा सराहे गए।
इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक राकेश जंवाल ने विद्यालय प्रशासन को वार्षिक महोत्सव की बधाई दी और कहा कि शिक्षा का हब कहे जाने वाले सुंदरनगर में एक और शिक्षा का फूल ओम विद्या विताना के रूप में खिला है यह हमारे क्षेत्र के लिए गर्व कि बात है। विद्यालय अपनी सात वर्ष की उपलब्धियों के लिए बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि विद्यालय भविष्य में अपनी चरम सीमा तक पहुंचेगा ऐसा उन्हें विश्वास है। उन्होंने विद्यार्थियों को कार्यक्रम के लिए 21 हजार की राशि आशीर्वाद के रूप में प्रदान की। वहीं, ऑल इंडिया सैनिक स्कूल सुजानपुर में के लिए चयनित हुए विद्यालय के विद्यार्थी अनीश धीमान को स्टार ऑफ द ईयर के पुरस्कार से मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय कि प्रबंधक रागिनी मिश्रा, प्रभारी सुमन गौतम, प्रधानाचार्या पुष्पा देवी जसवाल, पीसी कटोच, कल्पना वर्मा, कृष्णा देवी, अमित भाटिया, सुनील कुमार, दीप कुमार, मस्तराम, मनीष, विद्यार्थी व अभिभावको सहित विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।