डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
राज्यकर एवं आबकारी विभाग की टीम ने सुंदरनगर के नरेश चौक में लगाए नाके में वाहन की चैकिंग के दौरान 70 पेटी बीयर व 45 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की। उपायुक्त राज्यकर एवं आबकारी विभाग जिला मंडी मनोज डोगरा ने बताया कि सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग सुनील कुमार के नेतृत्व में यह नाका लगाया गया था। उन्होंने बताया कि नाके में चैकिंग के दौरान जब एक बोलेरो पिकअप गाड़ी नंबर एचपी 66 – 6595 को तलाशी के लिए रोका गया तो उसमें शराब पाई गई। चालक से जब उक्त शराब से सम्बंधित परमिट व अन्य दस्तावेज़ मांगे गए तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। मनोज डोगरा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त शराब को जब्त कर पुलिस को हवाले कर दिया गया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जांच करने पर उक्त शराब को केवल चंडीगढ़ में ही बिक्री की इजाजत थी। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और भविष्य में भी शराब तस्करों के विरुद्ध इस तरह की कारवाई जारी रहेगी।