डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
मंडी जिला के पुलिस थाना धनोटू के तहत बीएसएल नहर के किनारे बग्गी मार्ग पर बुलेट पर सवार युवक को रोक कर कट्टा छाती पर रख गोली चला जान से माने की धमकी देने और मारपीट पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में रेशव सकलानी पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गांव कोहाल डाकघर गागल तहसील बल्ह ने कहा है कि वह अपने दोस्त के बुलेट पर सुंदरनगर से बग्गी की ओर जा रहा था। जब वह बीएसएस के नहर के किनारे से तमरोह रेन शेल्टर के पास पहुंचा तो कुछ लड़कों ने उसे रोका। इनमें से एक के हाथ मे कट्टा थी जो उसने उसकी छाती पर लगा गोला मारने की धमकी दी। इस दौरान लड़कों ने उसके साथ मारपीट भी की और उसको एप्पल का मोबाइल भी तोड़ दिया। मारपीट के दौरान उसके सोने की चेन भी छीन कर आरोपी ले गए।
पुष्टि करते हुए एसपी मंडी सौम्या ने बताया पुलिस थाना धनोटू में प्राथमिकी दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है।