डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
बरसात के कारण हिमाचल प्रदेश में आई आपदा की स्थिति को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने हर संभव मदद करने का प्रयास किया है लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार आपदा में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। यह तंज केंद्रीय युवा सेवाएं व खेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंडी में एक कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से अनौपचारिक वार्ता में हिमाचल प्रदेश की मौजूदा सरकार पर मारा। उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि हिमाचल में आपदा से निपटने के लिए मोदी सरकार ने चार किस्तों में 862 करोड़ जारी किए, 11 हजार घर बनाने के लिए स्वीकृति के साथ ही प्रदेश की ग्रामीण सड़कों के रखरखाव के लिए 2700 करोड़ दिए। लेकिन बावजूद इसके प्रदेश सरकार आपदा में भी राजनीति कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार दिखावा कर रही है और केंद्र की मोदी सरकार लोगों को सुविधा देने के लिए हर संभव प्रयास के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम करने में विश्वास करते हैं और आने वाले समय में भी यह जारी रहेगा।
पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में भाजपा सशक्त : अनुराग
वहीं, अनुराग ठाकुर ने बताया कि देश के पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं और सभी राज्यों में भाजपा पूरी तरह से सशक्त नजर आ रही है। उन्होंने बताया कि वह हाल ही में तीन राज्यों का दौरा कर लौटे है लेकिन छत्तीसगढ़ में सरकार बहुत बुरी दशा में है। यहां पर प्रदेश की सरकार तरह – 2 के घोटालों में संलिप्त है। यहां तक की वहां पर तो सरकार ने गोबर को भी नहीं छोड़ा उसमें भी घोटला किया है। उन्होंने कहा कि पांचों राज्यों में भाजपा सरकार बनाकर लोगों को सुशासन देने का प्रयास करेगी।
एसपीयू मंडी पर राजनीति करने पर कांग्रेस सरकार पर बोला जुबानी हमला :
केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में पूर्व की भाजपा सरकार के समय में मंडी में खोली गई सरदार पटेल यूनीवर्सिटी का दायरा घटाने को लेकर भी प्रदेश की सरकार पर जमकर जुबानी हमले बोले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो वल्लभ भाई को भूल ही गई थी लेकिन जब उनके नाम को भाजपा ने आगे करने का प्रयास किया तो उसमें भी कांग्रेस रोड़ा अटकाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का एसपीयू का दायरा घटाना और इसे बंद करने की बातें कहना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने उम्मीद जताई की इसका कार्य और तेजी से होना चाहिए ताकि इसका लाभ छात्रों को मिल सके।