डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का मंडी पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने जोरदार और भव्य स्वागत किया। अनुराग ठाकुर आज दिल्ली से हवाई मार्ग से भुंतर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से मंडी आए। इस दौरान जगह-जगह उनके समर्थक बड़ी संख्या में उनके स्वागत के लिए सड़क पर खडे रहे। भुंतर एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस मंडी तक कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अनुराग ठाकुर का जोरदार और भव्य स्वागत किया। अनुराग ठाकुर काफी लंबे समय के बाद मंडी दौरे पर आए जिसके चलते उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। समर्थकों ने बताया कि अनुराग ठाकुर के मंडी दौरे को लेकर उनमें भारी उत्साह है और एक युवा नेता को अपने बीच पाकर वे बेहद उत्साहित हैं।
बता दें कि अनुराग ठाकुर आज मंडी में मेरी मोटी मेरा देश कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। यह कार्यक्रम संस्कृति सदन मंडी में आयोजित किया गया लेकिन अनुराग के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में उनके इस दौरे को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।