डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह : विशाल वर्मा
पुलिस स्मृति दिवस पर थर्ड बटालियन पंडोह में पुलिस विभाग के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता थर्ड बटालियन पंडोह के कमांडेंट भगत सिंह ठाकुर ने की। बता दें कि 21 अक्तूबर 1959 को पडोसी देश द्वारा सरहद पर तैनात पुलिस जवानों को धोखे से मारा गया था और उन्हीं की याद में हर वर्ष 21 अक्तूबर को देश भर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस दिन वर्ष भर डयूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले या शहीद होने वाले पुलिस जवानों को भी याद किया जाता है। पुलिस जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद अपने संबोधन में कमांडेंट भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि इस वर्ष देश भर में 190 पुलिस कर्मियों और अधिकारियों ने अपनी जान गंवाई है। इन सभी के योगदान को पुलिस विभाग कभी नहीं भुला सकता।
आज से ही शुरू हुआ पुलिस का साप्तहिक वेल्फेयर वीक :
कमांडेंट भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस स्मृति दिवस से ही देश भर में पुलिस वेल्फेयर वीक की शुरूआत भी होती है और इस दौरान पुलिस विभाग सप्ताह भर लोगों के साथ मुलाकात करके विभाग की गतिविधियों के बारे में जानकारियों को सांझा करता है। उन्होंने बताया कि सप्ताह भर पुलिस स्कूली बच्चों, विभिन्न संस्थाओं और लोगों से मिलकर उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत करवाएगी।
पंडोह में आयोजित समारोह के दौरान स्थानीय स्कूली और शिक्षण संस्थानों से आए बच्चों और अध्यापकों ने भी भाग लिया और शहीद व दिवंग्त पुलिस कर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।