डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती देशभर में धूमधाम के साथ मनाई गई. इसी कड़ी में पंचायती राज संगठन के सहंसयोजक हीरापाल ठाकुर ने मंडी जिला के सुंदरनगर स्थित देहरी वृद्ध आश्रम पहुंचकर वृद्ध बुजुर्गो के सुख – दुख में शामिल हुए और उन्हें फल सहित खाद्य सामग्री वितरित की। इस अवसर पर हीरापाल ठाकुर ने उन्हें याद करते हुए कहा महान विभूतियों ने राष्ट्र की एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए अपनी जान की बाजी लगाई। मौजूदा समय की राजनीति सिर्फ स्वार्थ, झूठ, फरेब और नफरत की राजनीति तक सीमित रह गई है। और राष्ट्र को तोड़ने पर हावी होती जा रही है।
1971 में पाकिस्तान के हुए दो टुकड़े :
हीरापाल ठाकुर ने कहा कि इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को ऐसा जख्म दिया है जिसकी दर्द उसे हमेशा महसूस होता रहेगा। पाकिस्तान के लिए यह जख्म 1971 के बांग्लादेश युद्ध के रूप में था जिसके बाद पाकिस्तान के दो टुकड़े हो गए। पाकिस्तान के सैन्य शासन ने पूर्वी पाकिस्तान के नागरिकों पर जुल्म की इंतहा कर दी थी। उसके नतीजे में करीब 1 करोड़ शरणार्थी भागकर भारत में चले आए थे। बाद में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ जिसमें न सिर्फ पाकिस्तान की शर्मनाक हार हुई बल्कि उसके 90,000 सैनिकों को भारत ने युद्धबंदी बनाया था। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी जैसी साहसी लेडी भारत में कभी पैदा नहीं हो सकती।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 516