November 30, 2023

इंटर कॉलेज बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मंडी कॉलेज बना ओवरऑल चैंपियन…!!!

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – जोगिन्दरनगर

राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दरनगर में आयोजित तीन दिवसीय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की बॉक्सिंग प्रतियोगिता पुरुष वर्ग का एसडीएम जोगिंदर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने समापन किया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 33 महाविद्यालयों के 164 खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय मंडी ओवरऑल चैंपियन बना जबकि राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर दूसरे तथा राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशहर तीसरे स्थान पर रहा।

इस मौके पर सभी खिलाड़ियों व आयोजन समिति को बॉक्सिंग प्रतियोगिता के सफल आयोजन की बधाई देते हुए एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि इस तरह के खेल आयोजन से जहां युवाओं को खेलों के प्रति जोड़ने में कारगर साबित होते हैं तो वहीं खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का भी अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में खेलों का महत्व बढ़ा है तथा खेलों के माध्यम से भी जीवन में आगे बढ़ने की अनेकों संभावनाएं फलीभूत हो रही हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखने में खेलें अहम भूमिका निभा सकती हैं। शैक्षणिक संस्थानों में युवाओं का पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भाग लेने से न केवल उनकी ऊर्जा व क्षमता को एक नई दिशा मिलती है बल्कि वे नशे जैसी सामाजिक बुराई से भी स्वयं को दूर रखते हैं। युवाओं का शैक्षणिक, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में निरन्तर भाग लेने से न केवल शैक्षणिक संस्थानों बल्कि समाज के लिए एक भी एक सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास सुनिश्चित होता है। साथ ही इन गतिविधियों के माध्यम से उन्हें सीखने का भी भरपूर अवसर मिलता है। इसके बाद उन्होंने बॉक्सिंग प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत भी किया।

मंडी कॉलेज बना ओवरऑल चैंपियन, बिलासपुर कॉलेज दूसरे तथा रामपुर बुशहर कॉलेज तीसरे स्थान पर :

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में राजकीय महाविद्यालय मंडी ओवरऑल चैंपियन बना। जबकि राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर तथा राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशहर क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

रामपुर कॉलेज के निशांत और मंडी के अविनाश चंदेल ने जीता गोल्ड :

बॉक्सिंग प्रतियोगिता के 48 किलोग्राम वर्ग में रामपुर बुशहर कॉलेज के निशांत ने स्वर्ण, बैजनाथ कॉलेज के करण ने रजत तथा घुमारवीं कॉलेज के अजय व जोगिन्दर नगर कॉलेज के अनीश ने कांस्य पदक हासिल किया। इसी तरह 51 किलोग्राम वर्ग में मंडी के अविनाश चंदेल ने स्वर्ण, धर्मशाला कॉलेज के तेंजिन नोरबू ने रजत तथा चंबा के राजेश कुमार व मंडमियाणी कॉलेज के सुमित कुमार ने कांस्य पदक जीता।

मंडी कॉलेज के निखिल और बिलासपुर के आशीष कुमार ने जीता सोना :

इसी प्रतियोगिता के 54 किलोग्राम वर्ग में मंडी कॉलेज के निखिल ने स्वर्ण, ऊना कॉलेज के मन कौंडल ने रजत तथा चकमोह के वंशज शर्मा व धर्मशाला कॉलेज के राजेश ने कांस्य पदक हासिल किया। जबकि 57 किलोग्राम वर्ग में बिलासपुर कॉलेज के आशीष कुमार ने गोल्ड, सुंदर नगर कॉलेज के जिज्ञेश ने सिल्वर तथा संजौली कॉलेज के जतिन व घुमारवीं के सुजल मैहता ने ब्रांज मेडल हासिल किया।

बिलासपुर के आर्यन नेगी और रामपुर के अंकित ने जीता स्वर्ण पदक :

प्रतियोगिता के 60 किलोग्राम वर्ग में बिलासपुर कॉलेज के आर्यन नेगी ने स्वर्ण, नगरोटा बंगवां के हिमांशु ने रजत तथा रामपुर बुशहर के अर्पित व मंडी के मोहम्मद शमी ने कांस्य पदक जीता। इसी तरह 63.5 किलोग्राम वर्ग में रामपुर कॉलेज के अंकित ने सोना, सीमा कॉलेज के विशाल ने चांदी तथा आनी कॉलेज के अविनाश व सरस्वती नगर कॉलेज के प्रिंस लूटा ने कांस्य पदक हासिल किया।

बिलासपुर के मोहित और सुंदरनगर के विश्वजीत ने जीता स्वर्ण पदक :

प्रतियोगिता के 67 किलोग्राम वर्ग में बिलासपुर कॉलेज के मोहित ने स्वर्ण, मंडी के जतिन ने रजत तथा डीएवी कांगड़ा के सौरभ व हमीरपुर के मिनरव ने कांस्य पदक हासिल किया। 71 किलोग्राम वर्ग में सुंदर नगर के विश्वजीत ने सोना, मंडी के विद्यासागर ने रजत तथा बिलासपुर कॉलेज के ऋषभ व हमीरपुर कॉलेज के आर्यन ने कांस्य पदक जीता।

मंडी के हिमांशु और बिलासपुर के बोबिन रहे अव्वल :

बॉक्सिंग प्रतियोगिता के 75 किलोग्राम वर्ग में मंडी कॉलेज के हिमाशु, कुल्लू कॉलेज के अंश ठाकुर तथा घुमारवीं के शुभव व बंगाणा के प्रवीण ने क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक हासिल किये। इसी तरह 80 किलोग्राम वर्ग में बिलासपुर के बोबिन, नगरोटा बगवां कॉलेज के करण तथा दौलतपुर चौक के अंकुश व सीमा कॉलेज के नितिन भारद्वाज ने भी क्रमश: गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल हासिल किये।

चेतन चौधरी और हितेश रहे अव्वल :

प्रतियोगिता के 86 किलोग्राम वर्ग में मंडी के आशीष, कोर्टशेरा कॉलेज के वंश चौहान तथा कुल्लू के गौरव व हरिपुर मनाली के आर्यन ने क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक हासिल किया। इसी तरह जहां 92 किलोग्राम वर्ग में मंडी के चेतन चौधरी ने सोना, सुंदरनगर के कृष ने चांदी तथा चंबा के जाहिर शेख व रामपुर बुशहर के दीक्षित ने कांस्य तो वहीं 92 प्लस किलोग्राम वर्ग में मंडी के हितेश कुमार ने स्वर्ण, दौलतपुर चौक के सर्वजोत ने रजत तथा सुंदरनगर कॉलेज के शिवम जसवाल व करसोग कॉलेज के राजेन्द्र ने कांस्य पद हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!