
धर्मशाला : तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा वुधवार को अपना 87वां जन्मदिन मना रहे हैं. धर्मशाला में आयोजित किए जा रहे विशेष में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने जा रहे थे लेकिन प्रदेश के साथ शिमला जिला में बिगड़े मौसम के कारण उनका उड़नखटोला शिमला से उड़ान नहीं भर पाया. जिस कारण मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर धर्मशाला नहीं बन सके. वही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनके स्वस्थ रहने की कामना की। इस अवसर पर काफी संख्या में बौद्ध भिक्षु भी दलाई लामा मंदिर पहुंचे hai. दलाई लामा ने सभी बौद्ध भिक्षुओं को अपना आशीर्वाद भी दिया।
इस अवसर पर खेल एवं वन मंत्री राकेश पठानिया और धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने कार्यक्रम में शिरकत की और दलाईलामा को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. इस दौरान विभिन्न संस्थाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य नेताओं द्वारा भी दलाई लामा को उनके जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने के साथ उनके स्वस्थ रहने की कामना भी की गई।

Author: Daily Himachal News

About The Author
