
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के नौलखा क्षेत्र से एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़का लापता हो गया है। उसे उसकी मां ने मंगलवार को पढ़ाई की प्रति लापरवाही और मोबाइल इस्तेमाल करने पर डांटा था। जिसके बाद उसकी मां अपने काम को चली गई और जब वह शाम को लौटी तो बेटे का घर पर न पाया। पूछताछ करने पर बहन ने बताया कि वह दिन में बैग लेकर कहीं चला गया है। जब उसका कोई पता न चला तो थाना धनोटू में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में शैली कौर पत्नी तारा सिंह निवासी गांव नौलखा ने कहा है कि उसका 14 वर्षीय बेटा 8वीं कक्षा में पढ़ता है। मंगलवार को उसने पढ़ाई के प्रति लापरवाही को लेकर और मोबाइल इस्तेमाल करने पर डांटा था। जब वह नेरचौक अपनी दुकान पर चली गई और शाम को लौटी तो वह घर पर नहीं था। पूछताछ करने पर बेटी ने बताया कि वह दिन में बैग लेकर गया है। लेकिन वह वापस घर पर नहीं लौटा है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया मां की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।


Author: Daily Himachal News
