डेली हिमाचल न्यूज़ : धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का सरकार पर वार जारी रहा. शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भाजपा विधायक टोकरियों में गोबर लेकर विधानसभा पहुंचे और विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार को उनकी गारंटियों की याद दिलाई. भाजपा विधायकों ने कांग्रेस सरकार को 2 रुपए में गोबर खरीदने की गारंटी याद दिलाते हुए, जल्द से जल्द पशुपालकों से गोबर खरीदने की मांग की। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने 2 रुपए किलो गोबर खरीद की गारंटी दी थी. सरकार बने एक साल पूरा हो गया, लेकिन अभी तक पशुपालकों से गोबर नहीं खरीदा गया है. अब लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, तो कांग्रेस सरकार गोबर खरीदने की बात कर रही है। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की जनता को झूठी गरंटिया दी हैं. एक साल पूरा हो गया और अभी तक कांग्रेस ने कोई भी गारंटी पूरी नहीं की है और अब ये गारंटियां उनके गले पड़ गई हैं. उन्होंने कहा कि इन गारंटियों को न तो जनता को भूलने देंगे और ना ही कांग्रेस के नेताओं को भूलने देंगे. भाजपा समय-समय पर कांग्रेस सरकार को इन गारंटियों की याद दिलाती रहेगी।
जयराम ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में 1300 करोड़ का गोबर घोटाला हुआ है. जिसके बाद जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. हिमाचल में भी कांग्रेस ने झूठी गरंटियां देकर सत्ता हासिल की है. कांग्रेस विश्वास के योग्य नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के पशुपालक गोबर लेकर बैठे हैं और एक साल बीत गया है. अब तो गोबर भी सुख गया है. कांग्रेस सरकार को गोबर खरीदने की गारंटी की याद दिलाने के लिए ही आज टोकरी में गोबर लेकर पहुंचे हैं, ताकि सरकार को जनता को दी गारंटियां याद रहें।