डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – गोहर : संजीव कुमार
मंडी जिला सराज क्षेत्र के अंतर्गत बगस्याड के मठयाना गांव में अचानक आग लगने से एक आरा मशीन इंडस्ट्री सहित गौशाला पूरी तरह जलकर राख हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार दोपहर बाद अचानक अमर सिंह की इंडस्ट्री में आग की लपटें निकलने ली। इसने देखते-देखते भयंकर आग का रूप धारण कर लिया। इसके साथ ही एक अन्य व्यक्ति हरि सिंह की गौशाला ने भी आग पकड़ ली। गनीमत है इस आगजनी में किसी प्रकार का कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन अमर सिंह पुत्र जातरू राम गांव मठयाना डाकघर बगस्याड तहसील थुनाग जिला मंडी की आरा इंडस्ट्री का लगभग 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं हरी सिंह पुत्र तेज सिंह गांव मठयाना डाकघर बगस्याड तहसील थुनाग जिला मंडी की गौशाला जलने से लगभग 7 लाख रुपए का नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग लगते ही स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। लेकिन जब तक अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। स्थानीय निवासी हेमराज राठी ने कहा कि ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय पटवारी ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है।
घटना की पुष्टि करते हुए एसडीएम थुनाग ललित कुमार ने बताया कि आगजनी की घटना की सूचना मिली है। मौके पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी व स्थानीय पटवारी को भेज दिया गया था। स्थानीय पटवारी की रिपोर्ट आने के बाद राहत मैनुअल के अनुसार प्रभावितों को राहत प्रदान की जाएगी।