डेली हिमाचल न्यूज़ : धर्मशाला
हिमाचल में कांग्रेस की गारंटियों को लेकर विपक्षी दल भाजपा विधानसभा में प्रदर्शन कर रही है। विधानसभा के तीसरे दिन दूध की गारंटी को लेकर भाजपा विधायको ने सदन में जाने से पहले विरोध जताया। भाजपा विधायक डबो में दूध लेकर पहुचे और कांग्रेस को दूध खरीदने की गारंटी याद दिलाई। इस दौरान भाजपा विधायक सदन के बाहर 100 रुपए किलो दूध बेचते भी नजर आए।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के दौर में जनता से वादा किया था. कि प्रदेश में गाय का दूध 80 रूपये प्रतिकिलो और भैंस का दूध 100 रूपये प्रतिकिलो खरीदा जाएगा. लेकिन लेकिन सरकार ने 1 वर्ष बाद भी यह वादा पूरा नहीं किया। जयराम ठाकुर ने इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तंज कसते हुए कहा, हालांकि दूध लीटर में होता है मगर सीएम सुक्खू ने तो किलो के हिसाब से ही दूध खरीदने का बात कही थी. लिहाजा हम इस बात को आज यहां याद दिला रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कहा था कि वह हर घर से 10 लीटर दूध खरीदेंगे लेकिन अभी तक यह गारंटी सरकार ने पूरी नहीं की है वहीं हिमाचल प्रदेश में दूध का मूल्य बढ़ाकर ₹37 करने के सुख सरकार के फैसले पर जयराम ठाकुर ने निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने पहली जनवरी से 37 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से दूध का मूल्य करने की बात कही है लेकिन प्रदेश सरकार ने इतना झूठ बोल दिया है कि अब कोई इस सरकार की बातों पर विश्वास नहीं कर रहा है।