
डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला
हिमाचल प्रदेश में जनवरी माह में सूखे ने पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जनवरी माह में अब तक 100 फ़ीसदी कम बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई है. दिसंबर माह में भी न के बराबर बारिश व बर्फ पड़ी है. प्रदेश में कम बारिश होने से प्रदेश में सूखे जैसे हालात बन गए हैं. फसलें बारिश न होने से सूखने लगी है. सबसे बड़ी चिंता यह है कि आने वाले दिनों में भी पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में सूखे से राहत की उम्मीद कम है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 2004 के बाद प्रदेश में इस तरह के हालात बने हुए हैं. 2007 में जनवरी माह में माइन्स 99 फ़ीसदी बारिश हुई थी. लेकिन इस मर्तबा जनवरी माह में अभी तक न बर्फ पड़ी न ही बारिश हुई है. जनवरी में आने वाले दिनों में भी बारिश- बर्फबारी की संभावना न के बराबर है. वहीं प्रदेश में तापमान समान्य चल रहा हैं हालांकि मैदानी इलाकों में धुंध का अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि मौसम में ये बदलाव जलवायु परिवर्तन का नतीजा है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 575
