
सोलन (योगेश शर्मा) प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने चाइनीज कंपनी शाओमी (Xiomi) के बाद अब सोलन सहित देश भर में वीवो (Vivo) के 44 ठिकानों पर छापा मारा है। ईडी अधिकारियों द्वारा सुबह से ही दस्तवेजो को खंगाला जा रहा है, यही नही कंपनी के डीलरों से रिकॉर्ड तलब किया है।
डीलरों, स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की इस कंपनी पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है और ईडी इसकी जांच कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक देशभर में वीवो और उससे जुड़ी कंपनियों के 44 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है।
वहीं एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि ईडी की टीम सोलन पहुंची है ,उन्होंने बताया कि डांग कंपलेक्स में स्थित विवो के शोरूम में दस्तावेज खंगाल ये टीम रही है,हालांकि किस चीज के बारे में जांच चल रही है,इस बारे में उन्हें किसी तरह की जानकारी नहीं है।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 627
