
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
मंडी से नेरचौक और सुंदरनगर में आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा शराब के ठेकों को सील कर दिया गया है। एक निजी कंपनी करोड़ों रुपए लाइसेंस फीस की कीमत चुकता न करने की सूरत में आबकारी एवं कराधान विभाग ने यह कार्रवाई अमल में लाई है। सेंट्रल जोन मंडी के ज्वाइन कमिश्नर विवेक महाजन ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है और जारी किए गए पत्र के माध्यम से यह दर्शाया गया है कि सुंदरनगर से लेकर नेरचौक और मंडी तक जहां पर भी शराब के ठेके है उक्त फर्म को उन्हें बंद करने के आदेश जारी किए गए है। उन्होंने बताया की शराब के ठेकों का संचालन करने वाले संचालकों की ओर से जनवरी माह की लाइसेंस फीस विभाग को अदा नहीं की गई है। जिसकी कीमत 2 करोड़ 60 करोड़ रुपए के तकरीबन है और इसी तरह से फरवरी माह की भी लाइसेंस फीस चुकता न करने की सूरत में विभाग ने इस निजी कंपनी को डिफाल्टर घोषित करते हुए यह कार्रवाई अमल में लाई है और शराब के ठेके सील कर दिए गए है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
