मंडी की सुमन सिंह गुमरा के सिर सजा मिस डैजलिंग दिवा-2024 का ताज…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : धर्मशाला – मंडी
इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड स्टाइलिंग के शुभारंभ को प्रदर्शित करने के लिए आईएफएस धर्मशाला द्वारा मिस एंड मिसेज डैजलिंग दिवा सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यह प्रतियोगिता मिस दिव्यांगना मेहता के मार्गदर्शन में आयोजित हुई, जो आईएफएस की ब्रांड एंबेसडर और आधिकारिक गू्रमर हैं। इसमें जिला मंडी निवासी सुमन सिंह गुमरा ने मिस डैजलिंग दिवा- 2024 का ताज अपने नाम किया है। प्रतियोगिता में सुमन ने अनेक प्रतिभागियों को पछाड़कर ताज पर कब्जा जमाया है। वहीं, चंबा जिला की हीना शर्मा फर्स्ट रनर अप और जिला मंडी की स्नेहा सेकंड रनर अप रही।
सुमन सिंह गुमरा ने बताया कि वह पिछले 7 साल से विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी किस्मत आजमा रही थीं, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और उसी संघर्ष के चलते आज इस खिताब को हासिल करने में कामयाब हुई हैं। सुमन सिंह गुमरा ने अपनी इस कामयाबी का श्रय अपने माता-पिता व पूरे परिवार को दिया। तीनों विजेताओं ने फैशन ग्रूमर एवं विभिन्न सौंदर्य प्रतियोगिताओं की विजेता दिव्यांगना मेहता का विशेष आभार व्यक्त किया है, जिनके मार्गदर्शन के कारण यह मुमकिन हुआ है। उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए आईएफएस धर्मशाला के सीईओ और एमडी दिनेश शर्मा और अंजलि शर्मा का भी विशेष आभार व्यक्त किया है।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!