
डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर वीरवार को सोलन प्रवास पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी लोकसभा से चुनाव लड़ने के सवाल को लेकर कहा है कि उनकी पार्टी तय करेगी कि उन्हें चुनाव में उतरना है या नहीं। जयराम ठाकुर है कि भाजपा पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है और इसको लेकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन कांग्रेस के 6 नेताओं ने भाजपा को राज्यसभा चुनाव में समर्थन दिया है, उनके बारे में पार्टी विचार कर रही है। जयराम ने कहा की कांग्रेस की दशा आज ऐसी ही चुकी है कि उनका कोई भी बड़ा नेता चुनाव लड़ने के लिए मैदान में नहीं उतारना चाहता और यह हालत पूरे देश में देखने को मिल रही हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि जहां-जहां पर भी कांग्रेस के 6 बागी विधायकों को भाजपा द्वारा टिकट देने की बात है वहां पर भाजपा के नेताओं और पूर्व में रहे विधायकों से बात की जाएगी और उन्हें मनाने का भी प्रयास किया जाएगा. लेकिन जिन विधायकों ने भाजपा को समर्थन दिया है उनका मान सम्मान जरूर किया जाएगा।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 1,048
