डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के अरठी पंचायत के पुंघ क्षेत्र की अकांक्षा शर्मा भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनी है। बेंगलुरु में आयोजित पासिंग आउट परेड के उपरांत अकांक्षा शर्मा विधिवत रूप से भारतीय वायुसेना का हिस्सा बन गई है। पासिंग आउट परेड के गवाह अकांक्षा शर्मा के पिता मनमीत कुमार शर्मा, माता सीमा शर्मा भी बने। अकांक्षा शर्मा के पिता मनमीत कुमार शर्मा शिक्षा विभाग में सेवारत है, और वर्तमान में बरशवान स्कूल में लेक्चरर के पद पर तैनात है। जबकि माता सीमा शर्मा गृहिणी है। अकांक्षा का एक भाई है जो चंडीगढ में कंप्यूटर साइंस में बी टेक इंजीनियरिंग कर रहा है। अकांक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और परिजनों सहित माता-पिता को दिया है। अकांक्षा शर्मा के परिवार में इनके दादा बलद्वाड़ा के खनोट निवासी जयनंद शर्मा भी सेना में हवलदार रिटायर हुए है और अब इनकी पोती अकांक्षा सेना में सेवाएं देने जा रही है। सुंदरनगर के पुंघ निवासी अकांक्षा शर्मा 10वीं और जमा दो की शिक्षा सेंटमेरी स्कूल सुंदरनगर में टॉपर रही है। इसके उपरांत हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रौद्योगिकी संस्थान शिमला से सूचना प्रौद्योगिकी में बीटेक की है। अकांक्षा ने इन्फोसिस में भी सेवाए दी है। अकांक्षा को अकादमिक में टॉपर होने के साथ बेस्ट एथलीट का भी गौरव प्राप्त है। अकांक्षा एयरफोर्स में अकाडमिक में भी सेंकड टापर रही है।
2022 में इस चयन के उपरांत अकांक्षा शर्मा ने 6 माह का प्रशिक्षण भारतीय वायु सेना अकादमी डुंडीगल हैदराबाद व एक वर्ष का तकनीकी प्रशिक्षण वायु सेना तकनीकी कॉलेज बेंगलुरु से हासिल किया। भारतीय वायुसेना से पास आउट हुए अकांक्षा शर्मा वायु सेना के ऑफिसर बनी है। अकांक्षा शर्मा ने कड़ी मेहनत से अपने बचपन का सपना पूरा कर अपने दादा जयनंद शर्मा, पिता मनमीत कुमार शर्मा और माता सीमा शर्मा सहित दादी का नाम रोशन किया है।