
मंडी : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ऊना दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुए झड़प मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती पर हमलावार हो गई है. मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने सतपाल सिंह सत्ती को अपनी जुबान पर नियंत्रण रखने की सलाह दी है. उन्होंने कहां की जिस तरह से सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता को जमीन में गाढ़ने की बात कही है वो किसी भी सूरत में सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इतने बड़े पद पर विराजमान किसी व्यक्ति को इस तरह की बातें शोभा नहीं देती। उन्होंने कहां की सतपाल सिंह सत्ती 2017 के विधानसभा चुनावों में हार के बाद अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं जिस कारण इस तरह की बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने पिछले साढे 4 वर्षों में कोई भी विकास का कार्य प्रदेश सहित ऊना जिला में नहीं किया है।

Author: Daily Himachal News
