डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – हिमाचल प्रदेश में हादसों का दौर जारी है ताज़ा मामले में मंडी जिला की सराज घाटी के बगस्याड के समीप आहुण नाला में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। मामले में पती व पत्नी की दर्दनाक मौत और अन्य 5 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों की शिनाख्त संदीप कुमार उम्र 30 वर्ष गांव राजपुरा तहसील सदर जिला बिलासपुर और नीलम उम्र 24 वर्ष पत्नी संदीप कुमार गांव राजपुरा तहसील सदर जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है। घायलों में धर्मपाल पुत्र जगत राम गांव खुजाण लुणारू तहसील रामशहर जिला सोलन, राजू देवी पत्नी धर्मपाल गांव खुजाते डाकघर लुणारु तहसील रामशहर जिला सोलन, बलदेव राज उम्र 20 वर्ष पुत्र बबलू राम गांव कलर तहसील आनंदपुर जिला रूपनगर पंजाब,हर्ष उम्र 4 वर्ष पुत्र संदीप कुमार गांव राजपुरा तहसील सदर जिला बिलासपुर और पूर्वी उम्र 1 वर्ष पुत्री संदीप कुमार गांव राजपुरा तहसील सदर जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है। घटना के समय सभी लोग कार में सवार होकर क्षेत्र के शक्तिपीठ माता शिकारी देवी के दर्शनों के लिए जा रहे थे। लेकिन मौके पर दूसरे वाहन को पास देते समय अचानक से 150 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए नागरिक अस्पताल बगस्याड ले जाया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना जंजैहली की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। हादसे में घायल लोगों को ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया। जहां ईलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सराज घाटी के आहुण के समीप रविवार को एक कार नंबर एचपी-24 बी-5211 सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे नाले में लुढ़कने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे के समय कार में 2 पुरूष, 3 महिलाएं और 2 बच्चे सवार थे। घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए नागरिक चिकित्सालय बगस्याड ले जाया गया। जहां से उनकी हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया है।
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में पुलिस थाना जंजैहली द्वारा आगामी जांच शुरू कर दी गई है।