
कांगड़ा/नूरपुर, 21 अगस्त (भूषण शर्मा) : कांगड़ा जिला के उपमंडल नूरपुर के तहत खेल पंचायत के बरियारा गांव में गत रात्रि भारी बारिश के चलते जमीन धंसने से आठ परिवारों के 7 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। रविवार को वन मंत्री राकेश पठानिया ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया तथा राहत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों को आश्वासन देते हुए सरकार की ओर से हर सम्भव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन को प्रभावित परिवारों के सुरक्षित स्थानों पर तुरन्त पुनर्वास तथा फौरी राहत देने के भी निर्देश दिए।

एसडीएम अनिल भारद्वाज ने बताया कि प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों को 15-15 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान करने के साथ एनडीआरएफ द्वारा उपलब्ध करवाए गए अस्थाई टेंटों में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं एनडीआरएफ, लोक निर्माण विभाग की टीमें मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में जुट गई हैं।


Author: Daily Himachal News
About The Author
