
मंडी/गोहर, 21 अगस्त (संजीव कुमार) : गत दिवस हुई भारी बरसात के कारण गोहर बस स्टैंड में आई भयंकर बाढ़ के कारण जहां पांच खोखे बह गए थे टो वही बस स्टैंड पर पंचायत द्वारा निर्मित कुछ दुकानें वह वर्षा शालिका खतरे की जद में आ गई। स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन के आदेशानुसार पंचायत द्वारा निर्मित दुकानों को अनसेफ घोषित कर दिया गया है। आज प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए इन सभी सात दुकानों जिनमें चार दुकानें ग्राउंड फ्लोर पर व तीन दुकानें उपरी मंजिल पर है सुरक्षा के मद्देनजर खाली करवा दिया और उन पर ताले जड़ दिए हैं। वहीं पर प्रशासन ने बस स्टैंड पर बनी वर्षा शालिका को भी अनसेफ घोषित कर दिया है और उसके बाहर ड्रम और फटे लगाकर बंद कर दिया है। प्रशासन ने स्थानीय जनता वह आने वाले राहगीरों से भी आग्रह किया है वर्षा शालिका में ना बैठे ताकि कोई अनहोनी ना घटे।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 170
