मंडी : हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की बल्ह घाटी में टमाटर खरीदने आए व्यापारी की एक लाख रूपए की राशी पर चोरों ने हाथ साफ कर व्यापारी को चपट लगा दी। वहीं व्यापारी ने पुलिस को शिकायत कर चोरों को पकड़ उसकी राशि लौटाने का आग्रह किया है।
बल्ह पुलिस को दी शिकायत में विजय कुमार पुत्र बाबूराम गांव रायपुर कैंप डाकघर पगपौर तहसील व जिला संम्भा जेएंडके ने बताया कि वह अपने परिचालक संदीप सिंह के साथ जीप नंबर जेके21डी-4755 में टमाटर खरीदने के लिए नेरचौक सब्जी मंडी आया था। सुबह डीएवी स्कूल के पास जीप को खड़ा करके सड़क से नीचे की तरफ वह और परिचालक शौच करने चले गए और जब वापिस आए तो देखा कि जीप के समीप एक अल्टो कार खड़ी थी। व्यापारी ने बताया कि इसी दौरान उसकी जीप से तीन लड़के छेड़खानी कर रहे थे। उनको देखने पर व्यापारी व परिचालक ने शोर मचाया तो तीनों युवक अल्टो कार में सवार होकर भाग गए। जब उन्होंने जीप के अंदर जांच की तो देखा कि चालक सीट के पीछे टमाटर खरीदने के लिए रखे एक लाख रुपए गायब पाए गए। उन्हें शक है कि तीनों लड़के चोरी करके कार सहित भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जांच शुरु कर दी है।
उधर, शुक्रवार को मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालीनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 532