गोहर (संजीव कुमार) : मंडी जिला के गोहर-सराची से मंडी जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस चैलचौक के समीप पीपलू में स्किड होकर खाई में लुढ़कने से बाल बाल बच गई। इस बस में 15 के करीब यात्री सवार थे। बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। बस का आगे वाला एक साइड का हिस्सा सड़क से बाहर चला गया। लेकिन गनीमत रही कि बस चालक नें बस से नियंत्रण नहीं खोया और बस को खाई में जाने से बचा. नहीं तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 517