मंडी/पंडोह, 21 अगस्त (विशाल वर्मा) : चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पंडोह पुलिस चौकी के तहत आने वाले जोगणी माता मंदिर के पास चलती गाड़ी पर पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं पत्थर गिरने के कारण गाड़ी सड़क से कई सौ मीटर नीचे जाकर ब्यास नदी के तट पर जा पहुंची और पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है। हादसा आज दोपहर बाद हुआ। मौके पर एक ग्रामीण अपने पशुओं को चरा रहा था, जिसने इस हादसे को अपनी आंखों के सामने होते हुए देखा। पुलिस को इसी शख्स ने सूचना दी। जिसके बाद पंडोह पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और ब्यास नदी तक जाने के लिए रास्ते की तलाश शुरू हुई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस टीम ब्यास नदी के तट पर पहुंची और वहां उन्हें एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान 32 वर्षीय मनप्रीत पुत्र माखन सिंह निवासी गांव खेड़ा अंसाली जिला फतेहगढ़ के रूप में हुई है। गाड़ी का नंबर पीबी 11 डीए 3972 है जोकि टाटा 407 गाड़ी है। गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।