डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – प्रचंड गर्मी के चलते प्राकृतिक स्त्रोतों के सूखने और पानी कम होने से पेयजल आपूर्ति की समस्या को लेकर सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत जाम्बला के मडेहन और बनौला गांव के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर से सुंदरनगर में मिला। ग्रामीणों में बनौला गांव की शालिन्द्रा, बबली, दमोदरी, कौशल्या, अनु, मंझनु, सुनीता, गोल्डी, सुभाष चंद, चेना राम, चमन लाल, श्रवण कुमार, चमन और रोशन लाल सहित अन्य ग्रामीणों ने सोहन लाल ठाकुर को दिए मांग पत्र में बताया कि गांव में पेयजल आपूर्ति न होने से भारी पेयजल संकट गहराने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सोहन लाल ठाकुर को समस्या से विस्तारपूर्वक अवगत करवाते हुए अतिशीघ्र समाधान करने की गुहार लगाई।
ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए सोहन लाल ठाकुर ने जल शक्तिमंडल सुंदरनगर के अधिकारियों से क्षेत्र की पेयजल योजनाओं के बारे में फीडबैक लेते हुए ग्रामीणों की समस्या व परेशानी का हल करने के लिए बात की और विभाग को जल्द से जल्द दोनों गांव के लिए वैकल्पिक रूप से अन्य स्त्रोत से पेयजल आपूर्ति की लाइन जोड़ समस्या के हल के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की दोनों गांव के पेयजल स्त्रोत में प्रचंड गर्मी के चलते पानी का स्तर बहुत कम हो गया है. जिससे पेयजल संकट गहराया हुआ है। वैकल्पिक स्त्रोत से पेयजल आपूर्ति होने से समस्या का हल किया जा रहा है।