डेली हिमाचल न्यूज़ : मनाली – हिमाचल प्रदेश में चिट्टे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है ताजा मामले में पुलिस ने पर्यटन नगरी मनाली में एक युवक को 62.88 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मनाली पुलिस क्षेत्र में गस्त पर मौजूद थी इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि किराए के कमरे में एक युवक चिट्टा बेचने का कारोबार कर रहा है। जब पुलिस ने किराए के कमरे की तलाश ली तो युवक के कब्जा से 62.88 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान अमृतपाल सिंह निवासी तरनताल पंजाब के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। और पता लगाया जा रहा है कि युवक किराए के कमरे में कितने समय से चिट्टा बेचने का कारोबार करता था। मामले में अन्य लोग भी संलिप्त होंगे तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।