
डेली हिमाचल न्यूज़ : चंबा – हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है। ताजा मामले में अब सिढकुंड में एक कार हादसे का शिकार हो गई है इस हादसे में 2 युवकों की मौत जबकि एक अन्य एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी के अनुसार सभी युवक गाड़ी (एचपी-48-9712) की साफ-सफाई कर रहे थे। इसके बाद वे जैसे ही गाड़ी में बैठे तो गाड़ी अचानक से करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर गई। जिस कारण दो युवकों की मौत जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतकों की पहचान योगेश कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी गांव व डाकघर सिढकुंड, अखिलेश पुत्र दलीप निवासी गांव मूछयाडी तहसील हरदासपुरा जिला चंबा के रूप में हुई है जबकि घायल युवक अनमोल पुत्र गणेश ज्योति गांव सिढकुंड जिला चंबा का रहने वाला बताया गया है। एसपी अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया बताया कि हादसे में दो युवकों की मौत हुई है जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका उपचार अस्पताल में जारी है पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।

बता दें कि इससे पहले देर रात को सरोल के समीप एक महिंद्रा थार गाड़ी सड़क से नीचे रावी नदी किनारे गिर गई थी। इस हादसे में भी 2 युवकाें की मौत हो गई है जबकि एक घायल हुआ है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
